बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को अमेरिका और ब्रिटेन ने शरण देने से किया इंकार, जानिए अब किस देश में ले सकती हैं पनाह

 नमस्कार

आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे

बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंसा से एक तरफ जहां प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना जान बचाकर भारत आ गयी हैं तो वही दूसरी ओर उनके राजनितिक शरण को लेकर मुश्किलें बढ़ रही हैं. 

अमेरिका और ब्रिटेन ने शेख हसीना को राजनितिक शरण देने से इंकार कर दिया हैं. ऐसे में अब उनके मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. अब संभावनाए जताई जा रही हैं. की भारत में कुछ दिन रहने के बाद वह सयुक्त अरब अमीरात जा सकती हैं. क्योकि UAE से उनके सम्बन्ध अच्छे हैं 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका ने हसीना का वीज़ा रद्द कर दिया हैं. साथ ही अमेरिका ने तो बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार और हत्याओं के लिए जवाबदेही तय करने का आह्वान किया हैं. सुरक्षा एजेंसियो का कहना हैं. की हसीना ब्रिटेन जाने की योजना बना रही थी. लेकिन ब्रिटेन से कोई बात नहीं बनी ब्रिटेन ने भी सयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली जांच की मांग की हैं. ऐसे कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि शेख हसीना को अमेरिका और ब्रिटेन ने राजनितिक शरण देने से इंकार कर दिया हैं. 

दुबई जा सकती हैं शेख हसीना 

इस बीच सुरक्षा एजेंसियो ने इस बात की संभावना जताई हैं कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का अगला कदम सयुक्त अरब अमीरात हो सकता हैं. उन्होंने कहा की शेख हसीना द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं. भारत में उनके रहने की कोई समय सीमा नहीं हैं. लेकिन वह दुबई जा सकती हैं इसके पीछे बड़ी वजह मानी जा रही हैं. कि शेख हसीना का दुबई के साथ राजनितिक सम्बन्ध अच्छे हैं तो वहां भी वो राजनितिक शरण  ले सकती हैं. 

अभी भारत में हैं शेख हसीना 

शेख हसीना वर्तमान समय में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हैं. और तकनीकी ठहराव की पिछली योजना के विपरीत यहां कुछ और दिनों तक उनके रूकने की संभावना हैं. आपको बता दे की बांग्लादेशी सेना के C-130 J विमान से वह भारत आई थी सूत्रों के अनुसार मूल योजना उनकी यह थी कि विमान ईंधन भरने के लिए तकनीकी ठहराव करें जो कुछ घंटो का होता हैं. इसके बाद उन्हें या तो दुबई के लिए उड़ान भरना था जहां से वह लन्दन चली जाती हैं. या फिर दिल्ली से लन्दन के लिए चार्टेड प्लेन लेना था 

ऐसे अब यह देखना दिलचस्प होगा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना आगे क्या कदम उठती हैं. क्योकि अब वह बांग्लादेश तो नहीं जाएंगी किसी भी हाल में चाहे कुछ भी हो जाए, इसके पीछे बहुत बड़ा कारण हैं. उनकी सुरक्षा अगर वह बांग्लादेश जाती हैं तो उनका जिन्दा बचना भी कही न कही मुश्किल हैं इस बात को वह भलीभांति से जानती हैं. 


News Reporter - Shubham Agrahari (JaunpurToday)



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जौनपुर में सीज हुए अस्पताल में चल रहा था इलाज लापरवाही के कारण मरीज की हुई मौत, डाक्टर पर पहले से भी हैं देश विरोधी नारे लगवाने का आरोप

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर फरार, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में जमकर किया तोड़फोड़