पत्नी ने मोदी योगी का किया तारीफ तो शौहर ने दे दिया तलाक, अयोध्या से आया अनोखा मामला
नमस्कार आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे अयोध्या - भगवान राम की नगरी अयोध्या से एक अनोखा मामला सामने आया हैं केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए भले ही तीन तलाक कानून लागू कर दिया हैं लेकिन अभी भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा नहीं मिला हैं. अभी वो तीन तलाक की शिकार हो रही हैं. मोदी योगी की तारीफ किया तो शौहर ने दिया तलाक दरअसल हुआ ये कि एक मुस्लिम महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो का अपने शौहर के सामने तारीफ कर दिया और उस महिला के पति ने मोदी योगी की तारीफ को सुनकर गुस्से में लाल पीला हो गया जिसके बाद उसने बीबी का चेहरा जला दिया और तुरंत तीन तलाक दे दिया क्या है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की जरवल थाना क्षेत्र की रहने वाली मरियम का निकाह दिसंबर २०२३ में अयोध्या के दिल्ली दरवाजा के रहने वाले अरसद के साथ हुआ था दोनों के बिच सबकुछ ठीक-थक चल रहे था लेकिन इसी बिच मरियम अपने शौहर अरसद के साथ घूमने के निकली और अयोध्या में हुए बदलाव को देखकर, विकास को देखकर प्रसन्न हो गयी इसी प्...