दस जुआरियों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर - दस जुआरियों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार आपको बता दें थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि राज कालेज मैदान वहद मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर के पास से जुआ हो रहा है पुलिस तत्काल उक्त स्थान पर पहुंच कर सभी जुआरियों को पकड़ लिया मिली जानकारी के अनुसार वहां पर माल फंड के रुप में एक लाख रुपए की बरामदगी हुई और तलाशी लिए जाने के दौरान 9500 रुपए मिले गिरफ्तार अभियुक्त- 1-अंकित जायसवाल पुत्र अमीर जायसवाल नि0 बेगंगंज थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष 2- अच्छेलाल पुत्र हरिबंश निषाद नि0 धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष 3-मो0 इरफानुल रहमान पुत्र मो0 रफीकुल रहमान नि0 मुफ्तामोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 38 वर्ष 4- विजय सोनकर पुत्र पुत्र मूलचन्द्र सोनकर नि0 सुख्कीपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष 5- नन्दलाल प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापत...