बिहार के एक डिप्टी कमिश्नर ने अपने ही भतीजी से किया शादी, भतीजी ने कहा प्रेम करना व्यक्तिगत निर्णय

बेगूसराय - बिहार के बेगूसराय से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया हैं. दरअसल यहां पर उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार के ऊपर एक लड़की का अपरहण करने आरोप लगा जिसके बाद इसकी जाँच शुरू हुई तो पता चला की इन दोनों लोगो के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा हैं और डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने सजल सिंधु नाम की उस लड़की से प्रेम विवाह कर लिया हैं जिस लड़की की लोग तलाशी रहे हैं. और दिलचस्प बात यह हैं कि दोनों ही प्रेमी युगल हाजीपुर के रहने वाले हैं. और रिश्ते में चाचा भतीजी लगते हैं. शिव शक्ति के ऊपर सजल सिंधु के परिवार के लोगो ने पहले अपरहण का आरोप लगाया था बाद में इन दोनों लोगो ने ही सबके सामने आकर अपनी बात रख दिए सजल सिंधु ने क्या कहा अपने ही चाचा के साथ प्रेम विवाह करने वाली सजल सिंधु ने कहा की प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय हैं और इस निर्णय में किसी को दखल नहीं देना चाहिए हम पुलिस से यह कहना चाहते हैं कि हमारे खिलाफ जो फिर किया गया हैं अपरहण का दर्ज़ हुआ हैं उसमे किंचित मात्र सच्चाई नहीं हैं मेरा अपरहण नहीं हुआ हैं...