सुल्तानपुर डकैती का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, सपा मुखिया ने कहा जाति देखकर हुआ एनकाउंटर
सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अभी पिछले महीने एक सर्राफा व्यापारी के दुकान में डैकेती की घटना सामने आयी थी और जब से यह घटना सामने आयी है तब से लगातार प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे किये जा रहे थे और व्यापारी वर्ग भी इस घटना का विरोध कर रहा था इस घटना को सामने आने के बाद विपक्ष के लोग भी सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे थे और बता रहे थे की प्रदेश में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं हैं. अब इस घटना को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं की इस घटना को अन्जाम देने वाले मुख्य आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया हैं. क्या हैं घटना मिली जानकारी के अनुसार मंगेश यादव और उसके कुछ साथियो के द्वारा 28 अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र की ठठेरी बाजार में स्थित सराफा कारोबारी के दुकान से करीब डेड करोड़ रूपये के जेवरात लूटा गया था, पुलिस इस मामले में मंगेश यादव समेत सचिन, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन को गिरफ्तार किया था पुलिस के अनुसार मंगेश यादव सुल्तानपुर जिले के ही मिशिरपुर मपुरैना गांव का रहने वाला था अखिलेश यादव ने कसा तंज सपा मुखिया ने तं...