नमस्कार आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों के निरीक्षण कर रहे हैं तो वही जौनपुर में जिला प्रशासन की लापरवाही से फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे हैं और सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। वही ताजा घटना देखने को मिला जनपद जौनपुर में सीज अस्पताल में चोरी से संचालित हो रहे अस्पताल में चर्चित डाक्टर बहादुर अली खान ने बिहार के मासूम दस वर्षीय तुलसी रविदास पुत्र रविरंजन की इलाज के दौरान मौत डाक्टर बहादुर अली खान पर 2016 में भी प्रभात फेरी के दौरान मदरसा के बच्चो से देश विरोधी नारे लगवाए थे,डाक्टर बहादुर पर पूर्व में भी कई मुकदमे है दर्ज पूर्व में सीएमओ के द्वारा सीज अस्पताल को कैसे चला रहा था डाक्टर बहादुर खान,स्वास्थ्य विभाग पर भी उठ रहा है बड़ा सवालिया निशान केराकत थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
जौनपुर - पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा शिवांगी मिश्रा ने लक्ष्मीबाई हास्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया आपकों बता दें कि शिवांगी मिश्रा 23 वर्ष विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की दुसरे वर्ष की छात्रा थी और विश्वविद्यालय के ही लक्ष्मीबाई हास्टल में रहकर पढ़ाई करतीं थीं । कल देर रात शिवांगी मिश्रा ने अपने होने वाले पति आकाश से बात किया और उसके बाद उसने फांसी लगा ली उक्त छात्रा की नवंबर में शादी भी होने वाली थी बताया जा रहा है शिवांगी जलालपुर थानाक्षेत्र के कोतवालपुर की रहने वाली है उनके पिता सुभाष मिश्रा मुंबई के एक प्राईवेट स्कूल में कर्मचारी हैं और मां जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं एसपी डॉ. कौस्तुभ के अनुसार, घटना की सूचना देर रात मिली। वार्डन और सहपाठियों ने जब शिवांगी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसे तोड़कर अंदर गए। छात्रा को फांसी से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि घटना से पहले शिवांगी की अपने होने वाले पति आकाश से फोन पर बात हुई थी। उसकी शादी नवंबर में होनी थी। आकाश ने...
नमस्कार आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसात्मक हो चुका हैं. और इसी हिंसा के बीच सोमवार को देश में तख्ता पलट की स्थिति हो चुकी हैं और खबर आ रही हैं की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया हैं. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद सेना प्रमुख जनरल वकार - उज जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया की पीएम शेख हसीना की इसतीफे के बाद हम शाशन करेंगे जब तक देश में किसी सरकार गठन नहीं होता तब तक हम देश को चलाएंगे। देश में काफी नुकसान हो रहा हैं. मुझे दायित्व दीजिये मैं सब संभाल लूंगा इसके साथ वकार उज जमान ने प्रदर्शनकारि यों से कहा की आप लोग तोड़फोड़ - आगजनी मारपीट से दूर रहिये हम आप लोगो के साथ मिलकर काम करेंगे तभी हालात सुधरेगा हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। हम देश में शांति वापस लाएंगे हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे प्रदर्शनकारियों ने पीएम के ऑफिस में लगाई आग मिली जानकारी के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों को पता चला की शेख हसीना देश छोड़ के चली गयी हैं. प्रदर्शनकारियों ने अवामी ची...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें