गौशाला का जांच करने गए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से हुआ झड़प, कई लोग चोटिल
जौनपुर - बजरंग दल के कार्यकर्ता बक्शा थानाक्षेत्र के उमरक्षा गांव में स्थित गौशाला का जांच करने पहुंचे बताया जा रहा है कि उक्त गौशाला से कई शिकायतें आ रही थी जिसको देखने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे लेकिन इसी बीच ग्रामीणों से झड़प हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सहित कुल नौ नामजद व करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इस विवाद में कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी सामने आई है पुलिस ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजते हुए मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बक्शा, क्षेत्राधिकारी सदर तथा एसडीएम सदर ने थाने पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है साथ ही एक कार्यकर्ता के द्वारा बक्शा थाने के एक उपनिरीक्षक पर घटना के दौरान अनुचित भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की गई है। अधिकार...