सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले सियासत हुई तेज मंगेश यादव के घर पहुंचे सपा नेता



सुल्तानपुर -  प्रदेश के सुल्तानपुर में अभी पिछले महीने एक सर्राफा दुकान से डकैती का मामला सामने आया था इसी  मामले में पुलिस ने आरोपियों की पकड़ने की कोशिश तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया और उस मुठभेड़ में मंगेश यादव नाम का एक आरोपी ढ़ेर हो गया जब इस एनकाउंटर की बात सामने आया हैं तब से प्रदेश की राजनीति गरमाया हुआ हैं विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है 


मंगेश यादव के घर पंहुचा सपा प्रतिनिधिमंडल

आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक मंगेश यादव के घर पंहुचा जिसमे सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव,पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव आदि नेता शामिल थे सभी लोगो ने मंगेश यादव के परिवार से मिला और इस एनकाउंटर की जाँच करवाने की बात कही


क्या था घटना 


आपको बतादें कि सुल्तानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में 28 अगस्त को एक सराफा कारोबारी के दुकान में घुसकर दिनदहाडे लूटपाट किया था  दोपहर के लगभग 12 बजे थे की कुछ बदमाश हथियार से लैस सीधे दुकान में घुसे और पहले दुकानदार के सर पर पिस्टल तान दिया उसके बाद वहां पर दो ग्राहकों के भी सर पर पिस्टल तान दिया और उस दुकान में  जितना सामान था सोने चांदी के गहने समेत नकदी को भी उनलोगो ने इक्कट्ठा करके फरार हो गए गनीमत इस बात की रही की उन बदमाशों के द्वारा दुकानदार या ग्राहक के साथ कुछ नहीं किया गया 

घटना के  तुरंत बाद स्थानीय लोग इक्कट्ठा हो गए पुलिस को सुचना दिया गया तो पुलिस और मामले के छानबीन में जूट गयी सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला 10-12 की संख्या में बदमाश आए थे उनके पास एक चार पहिया गाड़ी भी था और किसी ने गमछा से , किसी हेलमेट से तो किसी ने रुमाल से अपना मुँह ढक रखा था
पुलिस मामले की छानबीन जुटी आरोपियों की पहचान किया गया लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तब सभी बदमाशों पर 1-1 लाख का इनमे घोषित किया गया

 

कैसे पकड़े गए बदमाश 


इधर पुलिस पकड़ने की कोशिश में ही लगी थी की पता चला रायबरेली में इस बदमाश गैंग का सरगना विपिन सिंह रायबरेली में एक दूसरे मामले में सरेंडर कर दिया हैं फिर बीते मंगलवार को मुखबिर से सुचना मिली की इस घटना से जुड़े तीन बदमाश कोतवाली क्षेत्र में ही हैं तो पुलिस मुखबिर द्वारा बताए ग्युए स्थान पर पहुंची तो वहा बदमाशों से मुठभेड़ हो गया और उस मुठभेड़ में सचिन, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र नाम के आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही मुठभेड़ के वजह से उन्हें चोट लगी थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में करवाया गया, गुरुवार को फिर मुखबिरों ने पुलिस को सुचना दिया इस घटना से जुड़ा मंगेश यादव भी कोतवाली क्षेत्र में ही हैं और फिर एक बार मुखबिरों क्वे द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचती हैं वहां मंगेश यादव पुलिस के साथ मुठभेड़ करने लगता हैं लिहाजा पुलिस को भी गोली चलाना पड़ता हैं और इस मुठभेड़ में मंगेश यादव ढ़ेर हो जाता हैं 



जब यह खबर आती हैं की मंगेश यादव पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गया तो प्रदेश सियासत भी गरमा जाता है और सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ट्वीट करते हैं और कहते हैं कि इस घटना शामिल सभी आरोपियों का सत्ता पक्ष से गहरा रिश्ता हैं तीन आरोपियों को पकड़ कर उनके पैर  में गोली में मारा जाता हैं उन्हें बचा लिया जाता हैं और मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया जाता हैं , पुलिस के द्वारा जाति देलखकर एनकाउंटर किया गया 

 


जिसके जवाब में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकश राजभर ने पलटवार किया और कहा जब पुलिस के ऊपर गोलिया चलेंगी तो पुलिस आत्मरक्षा के लिए गोली नहीं चलाएगी तो क्या फूल बरसाएगी

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जौनपुर में सीज हुए अस्पताल में चल रहा था इलाज लापरवाही के कारण मरीज की हुई मौत, डाक्टर पर पहले से भी हैं देश विरोधी नारे लगवाने का आरोप

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर फरार, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में जमकर किया तोड़फोड़