प्रदेश में लागू होगा नजूल संपत्ति कानून, विरोध के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं योगी सरकार

 नमस्कार

आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे 

उत्तर प्रदेश सरकार नजूल सम्पत्ति कानून को लागू करने आज रही हैं ऐसे में लगातार इस कानून का विरोध हो रहा हैं लेकिन योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अब इस कानून को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।  

हालांकि विधान परिषद में बहुमत होने के बावजूद उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक २०२४ अभी पारित नहीं कराया गया हैं इस कानून होने से अरबो रुपयों की सरकारी जमीन सार्वजनिक हित के कार्य में उपयोग किया जाएगा 


विपक्ष ही नहीं अपनों के ही विरोध के चलते इस कानून को विधान परिषद् में बहुमत के बावजूद पारित नहीं कराय गया हैं. सरकार का मानना हैं. कि पूर्व की सरकारों में अरबो रुपयों की नजूल जमीन को कौड़ियों में फ्री होल्ड करने का बड़ा खेल किया जाता था. इसमें लिप्त लोग अब जनहित को ढाल बनाकर अपने हितो को साधने के लिए इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इस कानून को लागु होने से सिर्फ अरबो की जमीन को सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि पूर्व में हुई भ्रष्टाचार भी उजागर होगा इसमें तमाम भूमाफिया और नेताओ के फसने के आसार हैं. 


पीछे हटी सरकार 

अभी कुछ दिनों पहले काफी हंगामे के बीच विधान सभा से पारित हुई इस कानून को एक अगस्त को विधान परिषद् में पहुंचने पर बीजेपी खुद ही इस कानून को पास करवाने से पीछे हो गयी।  तो वही विपक्ष द्वारा लगातार इस कानून को जनविरोधी बताकर विरोध किया जा रहा हैं 

ऐसे में अब जब सरकार खुद ही पीछे हट गयी हैं तो लोग तरह तरह के कयास रहे हैं क्योकि आगे विधानसभा का उपचुनाव हैं. और संगठन से लेकर सरकार तक कोई ये नहीं चाहता की विपक्ष को किसी प्रकार का मुद्दा मिले जिससे आम जनता को गुमराह करने में वो  सफल हो सके 


मिली जानकारी के अनुसार विधेयक में ऐसा कुछ नहीं हैं। जिससे आम जनता की नाराजगी बढ़े इसलिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी इस कानून को लागू करने में इस विधेयक को लेकर एक प्रवर समिति का गठन जल्द ही किया जाएगा 

प्रदेश में कुल 75 हजार एकड़ जमीन  हैं नजूल 

प्रदेश में लगभग  ७५ हजार एकड़ नजूल की जमीन हैं. जिसकी कीमत दो लाख करोड़ रूपये बताई गयी हैं कई जमीनों पर भूमाफियां और रसुखदार लोगो का कब्ज़ा हैं .  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने भूमाफिया के विरूद्ध कारवाई करने के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फ़ोर्स गठन किया था। जिसमे राजस्व और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की हैं. 


आप हमें यहां भी फ़ॉलो कर सकते हैं
Youtube - https://www.youtube.com/@JaunpurToday
Facebook - https://www.facebook.com/JaunpurToday

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जौनपुर में सीज हुए अस्पताल में चल रहा था इलाज लापरवाही के कारण मरीज की हुई मौत, डाक्टर पर पहले से भी हैं देश विरोधी नारे लगवाने का आरोप

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर फरार, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में जमकर किया तोड़फोड़