हल्द्वानी हिंसा पहले से ही तैयारी थी लोगों को भड़काने की इंटेलिजेंस ने पहले ही अलर्ट किया था
नमस्कार
आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे
दोस्तों बड़ी खबर है उत्तराखंड से जी हां उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए आगजनी और दंगों की तैयारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है
आपको बता दें कि बनभूलपूरा हिंसा से एक हफ्ते पहले इंटेलिजेंस ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया था जिसमें बताया गया था कि मस्जिद और मदरसे को हटाने के विरोध में अब्दुल मलिक के कुछ मुस्लिम संगठन और कुछ कट्टरपंथी लोग विरोध कर सकते हैं
यानी कि हल्द्वानी हिंसा एक तरह से कहा जाएं तो पूरी तरह से pre planned हिंसा थी पहले से ही पूरी तैयारी की गई थी दंगा करने की .इस रिपोर्ट में हिंसा में प्री प्लानिंग से महिलाओं और बच्चों के हिस्सा लेने की आशंका जताई थी.
इंटेलिजेंस ने बताया था मलिक उस विवादित स्थल पर लोगों को जुटा सकता है क्योंकि मलिक उसी बगीचे के स्वामित्व का दावा भी करता है और इसी इलाके में अवैध निर्माण हटाया जाना था
इस पूरे हिंसा में तमाम गतिविधियां देखी जा रही है जिसमें एक प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि हमें जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी तो वहीं एक JCB चालक द्वारा बताया जा रहा की उसके गाड़ी में करंट लगा दिया गया था इस घटना में उत्तर प्रदेश के बदायूं के भी एक लड़के की मौत हो गई और परिवार वालों ने शुक्रवार को शांति से उसका अंतिम संस्कार कर दिया
ye sab jis thali me khate h usi me chhed krte hai
जवाब देंहटाएं