सपा सांसद के बिगड़े बोल
नमस्कार
आप देख रहे हैं जौनपुर टुडे
दोस्तों बड़ी खबर है कि सपा सांसद शफिकुर्हमान बर्क ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है
जी हां आपको बता दें शफिकुर्हमान से जब पत्रकारों ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर सवाल पूछा की अगर आपको निमन्त्रण मिले तो आप जाएंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं मेरी मस्जिद को ताकत के दम पर खत्म कर दिया गया
मैं वहां बिल्कुल नहीं जाउंगा बल्कि अल्लाह से दुआ करुंगा कि हमारी मस्जिद हमें वापस मिल जाए
मतलब साफ है कि शफिकुर्हमान जैसे लोग आज भी राम मंदिर के विरोध में है कल तक यही नेता कहते थे कोर्ट जो फैसला करेगा वो मंजूर होगा अब जब कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया और मंदिर अब बनकर तैयार है तो इनके जैसे लोग कोर्ट के फैसले का अवमानना करने को तैयार हैं
आपको बता दें कि नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन के लिए यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पहुंचेंगे
साथ ही इस अवसर पर 4000 से अधिक साधु संतों के साथ साथ देश भर के तमाम गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिसमें बाबा रामदेव, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, माधुरी दीक्षित,बाबा बागेश्वर, स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज जैसे तमाम लोग इस पल का साक्षी बनेंगे
samajwadi party ke pale hue sapole h ye sab
जवाब देंहटाएं